Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:दबंगों ने बारात आये लोगों को पीटकर किया था घायल।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

> मारपीट के मामले में पुलिस नहीं दर्ज कर रही मुकदमा।

जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के विझवार सारंग में आयी बारात में स्थानीय दबंगों ने अजय यादव पुत्र रमाशंकर निवासी ग्राम फरीदपुर थाना सारनाथ जिला वाराणसी सहित तीन लोगों को पीटकर घायल कर दिया। जिसमें अजय यादव को गम्भीर चोटें आयी है। आरोप है कि उक्त अपने रिश्तेदार ककरही सैदपुर, गाजीपुर से बारात में आये थे। बीते 28 नवम्बर की रात उक्त सभी बारात से वापस लौट रहे थे कि सुनियोजित ढंग से ग्राम बिझवार सारंग से कुछ ही दूर एक तिराहे पर दो चार पहिया वाहन रास्ते को ब्लाक खड़ा था जिसे रास्ते से हटा लेने हेतु कहा गया तो गाली देते हुए रास्ते को ब्लाक कर दिया। इसके बाद राजबहादुर यादव पुत्र स्व. विजय बहादुर यादव ग्राम देवाकलपुर, मुर्तजाबाद जौनपुर व उसके चार अन्य साथी ओम प्रकाश पादव, पंकज यादव, चंद्रभूषण यादव भोलू पुत्र राधेश्याम यादव व शुभम यादव व छः अज्ञात लोगों ने गालियां देते हुए लाठी डण्डे आदि से आत्मघाती हमला कर जान से मारने की कोशिश की। पीड़ित घायल किसी प्रकार से अपनी जान बचाने हेतु वहां से भागे। बाद में घायल को ट्रामा सेन्टर वाराणसी में भर्ती कराया गया जहाँ उपचार के बाद पीड़ित प्रभारी निरीक्षक केराकत के समक्ष उपस्थित होकर विपक्षी दोषियों के विरूद्ध सक्षम धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कठोर कानूनी कार्यवाही की जाने की मांग किया लेकिन थाना प्रभारी द्वारा मुकदमा दर्ज नहीं किया जा रहा है। पीड़ित दर दर भटकने को मजबूर हो गया है। पीड़ित उक्त मामले में एसपी से न्याय की गुहार लगायी है ताकि उसे न्याय मिल सके।