इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
> एसपी ने मौके पर पहुंचकर किया जांच पड़ताल।
सिकरारा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के फतेहगंज में सर्राफा व्यवसायी का शव पोस्टमार्टम के बाद भोर में घर पहुँचा। अतिरिक्त एसडीएम नीतीश कुमार व एडिशनल एसपी शैलेन्द्र कुमार ने परिजनों को सुरक्षा देने व आरोपियों के शीघ्र गिरफ्तारी करने के साथ शासन से सहायता दिलाने का आश्वासन दिये। इसके बाद परिजन शव अंत्येष्टि के लिये ले गये। उधर दोपहर करीब एक बजे पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा एडिशनल शैलेन्द्र कुमार सिंह व एसओजी पुलिस फोर्स के साथ मृत व्यवसायी उमेश के फतेहगंज बाजार स्थित प्रिंसी ज्वेलर्स की दुकान के बगल के केराना की दुकान में लगे सीसी कैमरे में संदिग्धों के बारे में जानकारी जुटाये। इस अंदेशा से कि आरोपी पहले रेकी के लिये आये होंगे। इसके अतिरिक्त उक्त बाजार में लगे अन्य सीसी कैमरों की सूक्ष्मता से जांच किया जा रहा है। व्यवसायी की हत्या के विरोध में रविवार को दिनभर फतेहगंज बाजार बंद रहा। एहतियातन बाजार में मुंगरा, पंवारा, सिकरारा, बक्शा व अन्य थानों की फोर्स लगाकर चौकसी बरतने के साथ संदिग्धों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही थी। इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए एसपी डॉ० अजय पाल शर्मा ने स्थानीय थानाध्यक्ष विवेक तिवारी व हल्का दारोगा सहित अन्य दो कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया।