इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
> गम्भीर हालत में जिला अस्पताल रेफर।
सलोन, रायबरेली। बेखौफ दबंगों के दबंगई भरे कारनामों से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। ऐसे शातिर दबंग जो चार पहिया वाहन पर सवार होकर अधेड़ को खोजते पहुंचे और मिलते ही फिल्मी अंदाज में चाकू व लात-घूंसों से जानलेवा हमला कर अधेड़ को गाड़ी में भरकर भागने का दुस्साहस करने लगे। इतने में ग्रामीणों के दखल देते ही बेखौफ चार पहिया सवार दबंग मौके से भाग निकले। पिटाई का शिकार अधेड़ गम्भीर हालत में जिला अस्पताल में जिंदगी मौत से जंग लड़ रहा है। हालांकि घायल की पत्नी द्वारा सलोन थाना में तहरीर देकर दबंगों पर कार्यवाही की गुहार लगाई है। दरअसल पूरा मामला जिले के सलोन कोतवाली क्षेत्र स्थित मटका गांव के निकट स्थित झारखंडेश्वर मंदिर के पास का है जहां सलोन गोरही मोहल्ला निवासी राम आसरे प्रजापति मकान बनाकर काफी अर्से से रह रहे हैं। प्रतिदिन की भांति बीती शुक्रवार की देर रात लगभग नौ बजे राम आसरे प्रजापति अपने घर सामने बैठे थे तभी दो चार पहिया सवार बेखौफ दबंगों ने राम आसरे से रास्ता पूछा जैसे ही राम आसरे ने रास्ता बताया वैसे ही चार पहिया सवार बेखौफ दबंगों ने राम आसरे प्रजापति पर ताबड़तोड़ लात घूंसे व चाकू से हमला बोल दिया जिससे राम आसरे गिर पड़े। वहीं यदि घायल पीड़ित की मानें तो दबंगों ने चार पहिया वाहन में भर कर भागना चाहा उतने में शोर-गुल होते ही ग्रामीण आ धमके। चार पहिया वाहन सवार उचक्के मौके से भाग निकले। घायल को सलोन सीएचसी भेजा गया जहां हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। यदि घायल राम आसरे की मानें तो चार पहिया वाहन सवार मुंह में रुमाल बांधे थे। जिसमें से दो को पहचान लिया है, राहुल व श्यामू पुत्र द्वारिका निवासी गोरही मोहल्ला सलोन कस्बा सवार थे। वहीं अन्य को नहीं पहचान सका। सिर पेट पर चाकू से हमला होने से गम्भीर चोटें आई हैं। वहीं हाथ भी फ्रैक्चर हो चुका है। राम आसरे की पत्नी रामा देवी ने सलोन थाना में तहरीर देकर दबंगों पर कार्यवाही की मांग की है। हालांकि इतना सब होने के बावजूद सलोन पुलिस दबंगों पर कार्यवाही करने से कतराती नजर आई जिससे सलोन पुलिस की भी कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगा हुआ है। हालांकि इंस्पेक्टर सलोन श्याम कुमार पाल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले में कार्यवाही की जायेगी। दबंगों को किसी भी हालत में बक्शा नहीं जायेगा।