इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल के दोनों शाखाओं में ईसा मसीह का जन्मदिवस क्रिसमस डे धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य संदीप सिंह द्वारा मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण व उनके समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। प्रधानाचार्य संदीप सिंह ने बच्चों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने रंग बिरंगी और सांता क्लाज का पोशाक पहनकर मंच पर उपस्थित होकर सबका मन मोह लिया। छात्र-छात्राओं ने क्रिसमस की भावना से ओत प्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। साथ ही ईसा मसीह के जीवन से संबंधित गीत व नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में यीशु के जन्म को मनमोहक झांकी द्वारा प्रस्तुत किया गया। प्रधानाचार्य संदीप सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।