इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
> हमेशा खेल की भावना से खेल खेलते हुए लक्ष्य को करना चाहिये हासिल: सच्चिदानन्द
केराकत, जौनपुर। नगर स्थित आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर में रविवार की दोपहर खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले केडी स्पोर्ट कराटे के खिलाड़ियों के सम्मान समारोह का आयोजन फौजी सुबास यादव की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सब इंस्पेक्टर सच्चिदानंद ने खिलाड़ियों को मेंडल पहनाकर व प्रशस्ति पत्र देकर समानित करते हुए कहा कि खिलाड़ी प्रतियोगिता में कठोर परिश्रम कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं। जिन खिलाड़ियों ने अभी प्रतियोगिता में मेडल जीतकर नहीं ला सके उन खिलाड़ियों को मायूस होने से बेहतर है कि वे अपने खेल में सुधार कर प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करते हुए क्षेत्र ही नहीं बल्कि जनपद को गौरवान्वित महसूस कराए। खिलाड़ियों को हमेशा खेल की भावना से खेल खेलते हुए लक्ष्य को हासिल करना चाहिए। इस अवसर पर सब इंस्पेक्टर संजय सिंह यादव, हे.का. राकेश पाल, हे.का. सुनील यादव, होमगार्ड जवान अजय दुबे, सुरेश यादव नेता, समाजसेवी प्रिंस यादव, राजकुमार मौर्या, हवलदार यादव फौजी, दीपक यादव आदि मौजूद रहे। कोच सोनू यादव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।