Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:दर्जनों छुट्टा पशु पकड़कर डीएम के आदेश पर भेजे गये गौशाला।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

सिरकोनी, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड के विभिन्न ग्रामसभाओं में सोमवार को जिलाधिकारी अनुज झा के आदेश पर डेढ़ दर्जन छुट्टा गोवंशों को पकड़ा गया जिन्हें नजदीक के गोशाला भेजा गया। ज्ञात हो कि जिलाधिकारी ने 3 दिन के अंदर सभी छुट्टा पशुओं को पकड़कर गोशालाओं में रखवाने का आदेश दिया था। उसी आदेश के क्रम में सोमवार को खण्ड विकास अधिकारी अस्मिता सेन ने सभी ग्राम सचिवों को आदेश दिया कि अपने ग्रामसभा में छुट्टा घूम रहे पशुओं को तत्काल पकड़वाकर गोशालाओं में रखवा दें। उनके आदेश पर लाडनपुर से सचिव अभिषेक यादव ने 4, आरती मौर्य ने 4, रत्नेश सोनकर ने 4 तथा साजिद ने अंसारी ने 3 छुट्टा पशुओं को पकड़ने वाली गाड़ी बुलवाकर नजदीकी गोशालाओं पर भिजवाया।