इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
> वीपीडी रिपोर्टर करने पर दिया गया बल
खेतासराय, जौनपुर। विकास खण्ड शाहगंज सोंधी के सभागार में एक दिवसीय वीपीडी प्रशिक्षण का आयोजन हुआ जहां सभी स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित रहे। प्रशिक्षक एसएमओ अभिजीत जोश ने हेल्थ वर्कर्स को खसरा, रूबेला, एकाएक लुंज पुंज, गला घोंटू, काली खांसी व नवजात टेटनस के लक्षण पाए जाते हैं तो हेल्थ वर्कर्स तुरन्त इसकी रिपोर्ट करें और गाँव में अधिक से अधिक चिन्हित करें। पोलियो की तरह इन सभी बीमारियों का देश से उन्मूलन करना है। प्रभारी चिकिसाधिकारी डा0 रामेश चंद्रा ने डिप्थीरिया मिजिल्स व नियमित टीकाकरण के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। इस अवसर पर डॉ0 मसूद अहमद, डा0 फिरदौस, डा0 स्मृति यादव, डा0 सुधाकर चौहान, डा0 विवेकानंद कुशवाहा, राम मिलन यादव, अशोक यादव, अशोक कुशवाहा, मॉनिटर अरुण उपाध्याय, सुपरवाइजर सुजीत मौर्या, अवधेश तिवारी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।