इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के अहिरो परशुरामपुर मोड़ से स्थानीय पुलिस ने एक अंतर्जनपदीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कारवाई किया। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष चंदन राय मय टीम उक्त स्थान पर चेकिंग कर रहे थे कि इस दौरान मो. जीशान पुत्र सहाबुद्दीन निवासी जमदहां को दबोच लिया जिसके पास से एक किलो दो सौ ग्राम गांजा चेकिंग के पश्चात मिला। छानबीन में पता चला कि उक्त जौनपुर आजमगढ के कई थानों में पशु क्रूरता अधिनियम समेत अन्य संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है। इसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कारवाई की गई। टीम में शान मोहम्मद, विजय शंकर यादव, सुभाष चंद्र यादव आदि शामिल रहे।