Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Varanasi:बाल मजदूरी के खिलाफ निकाली जनजागरूकता रैली।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

वाराणसी। जन कवि धूमिल स्मारक पुस्तकालय खेवली से पर्यावरण व जल संरक्षण प्रेमी मनीष पटेल के नेतृत्व में बाल मजदूरी के खिलाफ जन जागरुकता रैली निकाली गयी। रैली में स्कूल चलो-स्कूल चलो, सब पढे़ सब बढे़, शिक्षा है अनमोल रतन पढ़ने का सब करो जतन, बच्चों को पढा़ओ बाल मजदूरी हटाओ आदि स्लोगन लिखे तख्तियां लेकर नारे लगाते हुए चल रहे थे। पर्यावरण व जल संरक्षण प्रेमी मनीष पटेल ने बताया कि यह अभियान मार्च अप्रैल महीने तक चलाया जाएगा। ईंट भट्टों पर सम्पर्क कर अधिक से अधिक बच्चों को विद्यालय से जोडा़ जाएगा। इस अवसर पर वृजेश पटेल, लौटन पटेल, मनीष कुमार, राम, अमन, अनुभव, साजन, खुशी, प्रिंस सहित कई लोग उपस्थित रहे।