इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
बरसठी, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक गोविन्द देव मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम नेधारा 498A, 302, 201, 34 IPC में वांछित अभियुक्ता रिकाबुन पत्नी समद अली निवासी ग्राम बरसठी बाजार थाना बरसठी को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उसे चालान न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक गोविन्द देव मिश्र के अलावा का0 दुर्गेश गौड, का0 शेर बहादुर यादव एवं म0का0 संजना सिंह शामिल रहे।