Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:स्वास्थ्य परीक्षण कार्यशाला का रोडवेज परिसर में हुआ आयोजन

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

> सड़क सुरक्षा पखवाड़े के छठें दिन वाहन चालकों की हुई जांच

जौनपुर। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के छठे दिन नगर के रोडवेज परिसर में एक नेत्र स्वास्थ्य परीक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें परिवहन निगम के बस चालकों एवं व्यावसयिक वाहन चालकों के स्वास्थ्य जॉच कार्ड के अनुसार नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। जिसमें लगभग 42 चालाकों का नेत्र/स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। उक्त नेत्र/स्वास्थ्य परीक्षण डॉ.अशोक यादव फिजीशियन, जिला चिकित्सालय, डॉ मुकेश वर्मा, नेत्र रोग विशेषज्ञ सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र मेहरावा एवं जय प्रकाश नेत्र परीक्षण अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बक्सा द्वारा किया गया। उक्त अवसर पर सहायक सम्भागीयह परिवहन अधिकारी सत्येन्द्र कुमार सिंह, यातायात निरीक्षक, जीडी शुक्ला, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक तथा यातायात के समस्त कार्मिक एवं परिवहन विभाग के समस्त प्रवर्तन कर्मी उपस्थित रहे। उक्त कार्यशाला में उपस्थित चालकों को पम्पलेट एवं हैण्डबिल वितरण किया गया।