Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:108 कुण्डीय रुद्र महायज्ञ शिव महापुराण कथा 22 से 29 जनवरी तक होगा: अम्बुजानन्द

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

जौनपुर। शिव सेवा संस्थानम एवं नरेन्द्र मोदी विचार मंच तथा सेवा भरती के संयुक्त तत्वाधान में होने वाले सवा करोड़ पार्थव शिवलिंग महारूद्राभिषेक को लेकर सर्ववस्थापक प्रमुख अम्बुजानन्द जी महराज ने पत्रकारों को जानकारी देते हुये बताया कि श्रीराम मन्दिर अयोध्या के संस्थापक दिवस पर 22 से 29 जनवरी 2024 तक संस्था द्वारा 108 कुण्डीय रुद्र महायज्ञ शिव महापुराण कथा होगा। यह आयोजन नगर के मोहमम्द हसन कालेज के मैदान पर होगा जहां सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग बनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि आगामी 22 जनवरी को कलश यात्रा तथा प्रतिदिन लगभग 10 लाख शिवलिंग बनाकर रुद्राभिषेक किया जायेगा। उक्त आयोजन से पहले 24 दिसम्बर 2023 को आयोजन स्थल पर भूमि पूजन व प्रसाद वितरण का आयोजन होगा। आयोजन में श्री श्री वलवीर गिरि महन्त जी बाघम्बरी बड़े हनुमान मन्दिर प्रयागराज, श्री राजुदास जी महाराज अयोध्या महंत हनुमानगढ़ी, श्री गोविन्द महाराज जी श्री महुआ बाबा सेवा आश्रम जाम सावली नौगढ़ चन्दौली, अभिरमा आचार्य प्रयागराज सहित तमाम साधु—संत आयेंगे। पत्रकार वार्ता के दौरान शिव सेवा संस्थानम् के जिम्मेदार पदाधिकारी एवं जौनपुर सर्राफा एसोसिएशन अध्य्क्ष अमर जौहरी, डा. संजय पांडेय, सौरभ द्विवेदी, गणेश साहू, संदीप श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव, रामचंद्र बिद, सूरज सोनी, विष्णु गोस्वामी, नरेंद्र मिश्रा, अनिल तिवारी, कुंवर पांडेय, अभिषेक पांडेय सहित तमाम लोग मौजूद रहे।