Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:बैट्री—इनवर्टर लगने से प्राथमिक विद्यालय के बच्चों में छायी खुशी।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के छभवां गांव में अब बिजली गुल होने पर भी स्कूल के बच्चे रोशनी में पढ़ सकेंगे और गर्मी के समय मे पंखे की हवा ले सकेंगे। सुल्तानपुर जिले के कादीपुर से आए समाजसेवी विनोद सिंह ने छभवाँ गांव के प्राथमिक विद्यालय में बैट्री व इनवर्टर प्रदान किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्कूल में बैटरी और इन्वर्टर एक साथ लगाया गया, ताकि बिजली नहीं रहने पर ज्यादा देर तक चल सके और बैकअप दे सके जिससे बच्चों को पढ़ने लिखने में कोई दिक्कत ना हो। प्रधानपति अशोक सिंह ने कहा कि मुझे बताते हुए बहुत हर्ष हो रहा है कि इस प्राथमिक विद्यालय की स्थापना मेरे द्वारा सन् 2006 में हुई थी और आज मेरा ही भांजा समाजसेवी विनोद सिंह द्वारा इस विद्यालय में बैट्री व इनवर्टर प्रदान किया है। इससे पढ़ने वाले बच्चों को अब किसी भी मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस अवसर पर पूजा जायसवाल, आलोक कुमार, श्याम चंदर सिंह, वीरेन्द्र सिंह, अशोक कुमार, शैलेश बनवासी, रुकुमकेश आदि उपस्थित रहे।