Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Lucknow:पीजीआई ओटी में लगी आग, एक की हुई मौत, 2 लोग झुलसे।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

> अन्दर फंसे लोगों का चल रहा रेस्क्यू, वेंटिलेटर फटने से हुआ हादसा

लखनऊ। लखनऊ के एसजीपीजीआई के पुराने आॅपरेशन थियेटर में सोमवार को आग लग गई। हादसे में एक की मौत हो गई जबकि 2 लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं। बताया जा रहा है कि हादसा वेंटिलेटर फटने के कारण हुआ। आग ने पल भर में ही विकराल रूप ले लिया जिसके कारण वहां कई लोग फंस गए हैं। ओटी में काफी धुआं भरा हुआ है। मौके पर अफरा-तफरी मचही। फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां आग बुझाने में लगी हैं। वहीं पुलिस प्रशासन की टीम की मदद से अंदर फंसे लोगों को निकाला जा रहा है। जानकारी के मुताबिक एसजीपीजीआई स्पताल में वेंटिलेटर फट गया था जिसकी वजह आग लग गई। आग की लपटें दूर-दूर तक फैलने लगी। आग इतनी तेज थी कि आसपास के कमरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग कितना तेज थी इस बात का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की 6 गाड़ियों को लगाया गया है। अंदर फंसे मरीजों को खिड़की से बाहर निकाला गया। इस दौरान मरीजों में काफी अफरा-तफरी मची रही। हर तरफ मरीज भागते नजर आये।
चारों तरफ काफी ज्यादा फैला धुंआ फिलहाल कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है। वहीं चारों तरफ काफी ज्यादा धुंआ फैला हुआ है, ऐसे में लोगों को सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही है। वहीं आग लगने के बाद सतर्कता बरतते हुए पूरे अस्पताल को खाली करा लिया गया है। अस्पताल में भर्ती मरीजों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचा दिया गया है। अस्पताल के आस-पास लोगों की भीड़ जमा हो गई। आग लगने से अस्पताल का काफी ज्यादा नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। कमरों के फर्नीचर, कागजात भी जल गये हैं।

> डिप्टी सीएम ने कहा- घटना दुर्भाग्यपूर्ण 

एसजीपीजीआई में हुए हादसे के बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। अस्पताल में आग लगने के कारणों की उच्चस्तरीय जांच होगी। प्रमुख सचिव को मौके पर भेजा गया है। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। मृतक मरीज के परिजनों के साथ सरकार है। हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी।