इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
बाराबंकी। भारत में होने वाले चुनावों में ईवीएम मशीन और वीवी पैट का इस्तेमाल तत्काल बंद करके बैलट पेपर का चुनाव कराने की मांग सम्बंधी ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय में गुरू सहाय निगम को सौंपा गया। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन में ईवीएम का प्रयोग बंद किए जाने की बात कही है। ईवीएम हटाओ संयुक्त मोर्चा के समर्थन में पार्टी पदाधिकारियों के साथ राष्ट्रपति को संबोधित 10 सूत्रीय ज्ञापन भेजा गया है। इस दौरान प्रदेश सचिव हुमायूं नईम खान, सूरज गामा, नरेंद्र वर्मा, रोहित यादव, हिमांशु यादव, प्रीतम सिंह वर्मा, अजय वर्मा, कामता यादव, महिला सभा अध्यक्ष पूनम यादव, रूमी राय, सुमन गौतम सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।