इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
मछलीशहर, जौनपुर। उत्तर प्रदेश डेमोक्रेटिक यूथ फ्रंट की ओर से गणतंत्र दिवस पर संविधान साइकिल यात्रा निकालकर संवैधानिक मूल्यों को अक्षुण्य रखने का संकल्प लिया गया। स्थानीय विकास खण्ड के वारी गांव से निकली यह सायकिल यात्रा मछलीशहर कस्बे से होकर 15 किलोमीटर का सफर तय कर जुबराजी यादव आंग्ल वैदिक स्कूल कादनपुर पहुंची। स्कूल के शिक्षकों और छात्रों के साथ संविधान उद्देशिका की शपथ ली गई। यात्रा में सामाजिक कार्यकर्ता, संविधान कार्यकर्ता, मानवाधिकार कार्यकर्ता, किसान, शिक्षक एवं युवाओं ने प्रतिभाग किया।इस मौके पर पूर्व विधायक लाल बहादुर यादव ने कहा कि संविधान हमें स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व सिखाता है। जब तक हम सामाजिक स्वतंत्रता प्राप्त नहीं कर लेते, तब तक कानून द्वारा प्रदान की गई कोई भी स्वतंत्रता आपके किसी काम की नहीं है, इसलिए वर्तमान परिस्थितियों में संविधान की रक्षा हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। इसी क्रम में कार्यक्रम आयोजक अजित यादव, मानवाधिकार कार्यकर्ता राजेश कुमार, समाजिक कार्यकर्ता सिकंदर बहादुर मौर्य, आनंद देव ने भी संबोधित किया।प्रधानाचार्य रविन्द्र यादव, राज बहादुर समाजसेवी, प्रकाश चन्द्र, डॉ राकेश यादव जिलाजीत, जितेन्द्र यादव, दूधनाथ यादव, महेंद्र मौर्य, अशोक यादव, संतोष, चंद्रशेखर को विशेष योगदान हेतु सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राम समुझ, मोती लाल, विनय, जगदीश, राजकुमार, विनोद, देवेंद्र, रामसिंह, कमलेश, कमल, राहुल, राकेश कुमार, नागेंद्र गौतम, चंद्रेश पवन, शुभम, दिवाकर आदि उपस्थित रहे।