Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मशहूर शायर मुनव्वर राना का दिल का दौरा पड़ने से निधन

लखनऊ। शायर मुनव्वर राणा का रविवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया। उन्होंने 71 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। वे लंबे समय से गले के कैंसर से पीड़ित थे। कुछ दिन पहले उन्हें लखनऊ के संजय गांधी परास्नातक आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में भर्ती किया गया था, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। उनकी बेटी सुमैया राणा ने मौत की पुष्टि की है। 

मुनव्वर की बेटी फाजिया राणा ने बताया कि ऑपरेशन के बाद शायर की हालत में सुधार हो रहा था। लेकिन शनिवार की दोपहर उन्हें दिल का दौरा पड़ा तो उनकी हालत बिगड़ती चली गई। इसके बाद रविवार शाम को उन्हें दूसरा दिल का दौरा पड़ा और कुछ ही देर बाद रात 11 बजे के करीब तीसरा दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उनका निधन हो गया।