इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
पतरही जौनपुर।पतरही पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोपा में स्थित आचार्य बलदेव पी.जी कालेज में 75वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया।आचार्य बलदेव पी.जी कालेज के सभी स्टाफ की उपस्थिति में कालेज के प्रबंधक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन अनिल यादव मैनेजमेंट गुरु ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर और मां सरस्वती को माल्यार्पण कर देश की आन बान व शान तिरंगा फहराया और राष्ट्रगान कर झंडे को दी सलामी।मैनेजमेंट गुरू ने कहा कि देश को अंग्रेजों से आजाद कराने में लाखों युवाओं ने अपने प्राणों को आहुत किया है, आज की युवा पीढ़ी को आजादी के सच्चे मायने समझने होंगे और उन महान बलदानियों की शहादत को हमेशा याद रखना होगा।इस अवसर पर डॉ सन्तोष यादव, संजय यादव,इंद्रसेन यादव,संत यादव, प्रमोद चौबे,संतोष कुमार, किरन सिंह,अन्नू, कृतिका व विद्यालय परिवार सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।