Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:लाइन बाजार क्षेत्र से समाजसेविका सीमा ने निकाली भव्य तिरंगा यात्रा।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

जौनपुर। नगर के लाइन बाजार क्षेत्र से समाजसेविका सीमा संजय सिंह चौहान के नेतृत्व में विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा हुसेनाबाद से लाइन बाजार वाया जेसीज चौराहा, ओलन्दगंज, चहारसू चौराहा, सद्भावना पुल, कचहरी रोड होते हुए खरका लाइन बाजार पहुंचकर समापत हेा गयी। इस दौरान सीमा संजय सिंह चौहान ने कहा कि हम सभी भारत माता की संतान हैं। हमारा दायित्व है कि अपने संविधान को अंगीकार करते हुए मां भारती के गौरव की रक्षा, उनकी सुरक्षा हेतु हर कीमत पर तैयार रहे। इस अवसर पर ऋतुराज सिंह, मनोज सिंह, तरुन शुक्ल प्रांत महामंत्री अहिप, अजय पाण्डेय जिलाध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, जितेंद्र चौहान, श्रेयांश, संजय सिंह, आशीष पटेल, जय प्रकाश गुप्ता, धीरज सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।