Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:विकसित भारत संकल्प यात्रा का छतरीपुर व सरैया में चौपाल लगाकर किया गया आयोजन।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत छतरीपुर व सरैया में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन हुआ जहां जिसमें सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए भारत को 2047 तक विकसित करने का लक्ष्य लिया गया। सरकार लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में तमाम योजनाओं को दे रही है जिसमें प्रधानमंत्री उजाला गैस योजना, प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना, पेयजल योजना तमाम ऐसी योजनाएं सरकार द्वारा लाई गई है जो पूर्ण रूप से सफल है। ब्लॉक से आए हुए सभी अधिकारी सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए ग्रामीण समस्याओं के निदान का आश्वासन देते हुए सरकार का सहयोग करने की अपील की। इस दौरान ग्राम पंचायत छतरीपुर व सरैंया के तमाम वरिष्ठ नागरिक पहुंचे हुए थे सभी ने सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी ली और सरकार की प्रशंसा भी की। इस अवसर पर एडीओ पंचायत उदय शंकर सिंह, ग्राम प्रधान संजय सरोज व ग्राम पंचायत सचिव संजीव कुमार, मनीष चंद, राहुल मौर्य, नितिन सिंह वरिष्ठ भाजपा नेता, रवि कुमार सिंह, कैलाश नाथ सिंह, धर्मेंद्र दुबे, सोमारू प्रजापति, अवकाश यादव, रोजगार सेवक सत्येंद्र यादव, हैप्पी सरोज, रोमा गुप्ता, पम्मी सिंह, शशि सिंह, गीता सिंह, गणेश सरोज, गोविंद कुमार, सफाई कर्मी, आशा, आंगनबाड़ी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।