Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:पुलिस ने शातिर बदमाश की करोड़ों की सम्पत्ति की कुर्क।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा गैंगेस्टर एक्ट के तहत सम्पत्ति की जब्तीकरण हेतु की जा रही कार्यवाही के क्रम में बदमाश दुर्गा प्रसाद यादव पुत्र स्व0 संपत यादव निवासी भुल्लन डीह थाना चंदवक के विरुद्ध धारा 3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी। गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के क्रम में अवैध रुप से अर्जित धन से क्रय की गई जमीन (जिसकी कीमत करीब 1 करोड रुपये) को थाना शहर कोतवाली, थाना चन्दवक पुलिस व राजस्व टीम द्वारा कुर्क की मुनादी कराते हुए जब्त कर लिया गया। पुलिस के अनुसार कुर्क की गयी सम्पत्ति में लोहराखोर में स्थित भूमि, भूलनडीह में स्थित भूमि है जिसकी कीमत लगभग 1 करोड़ रूपये बतायी जा रही है। वहीं कुर्की कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में मुसा राम तहसीलदार केराकत के अलावा मिथिलेश मिश्र प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जौनपुर मय टीम एवं महेश सिंह थानाध्यक्ष चन्दवक जौनपुर मय टीम रही।