Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री ने शुरु किया विशेष अनुष्ठान

नई दिल्ली। अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि पर बहुप्रतीक्षित भव्य राममंदिर के उदघाटन और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विशेष अनुष्ठान की शुरुआत की है। श्री मोदी ने शुक्रवार को ट्वीट कर यह जानकारी साझा की है। श्री मोदी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया “ अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में केवल 11 दिन ही बचे हैं। 

मेरा सौभाग्य है कि मैं भी इस पुण्य अवसर का साक्षी बनूंगा। प्रभु ने मुझे प्राण प्रतिष्ठा के दौरान, सभी भारतवासियों का प्रतिनिधित्व करने का निमित्त बनाया है। इसे ध्यान में रखते हुए मैं आज से 11 दिन का विशेष अनुष्ठान आरंभ कर रहा हूं। मैं आप सभी जनता-जनार्दन से आशीर्वाद का आकांक्षी हूं। इस समय, अपनी भावनाओं को शब्दों में कह पाना बहुत मुश्किल है, लेकिन मैंने अपनी तरफ से एक प्रयास किया है…।”