इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अपने मंत्री और विधायकों के साथ रामलला के दर्शन पूजन किया। सीएम ने रामलला के समक्ष बैठकर दर्शन पूजन किया और भजन भी गुनगुनाया। गरबा के समक्ष उनके साथ निषाद पार्टी के संजय निषादख् कबीना मंत्री जितिन प्रसाद, अनिल राजभर, सूर्य प्रताप शाही, स्वतंत्र देव सिंह सहित कई मंत्री बैठे और उनके ठीक बगल विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना बैठे थे। इस बीच रामलला के दर्शन को पहुंचे दर्शनार्थियों ने बड़े ही जोश में योगी जी को जय श्री राम, योगी जी को जय श्री राम का उद्घोष कर स्वागत किया। सुरक्षा की दृष्टि से सभी को गेट नंबर 11 से ले जाया गया और मंत्र मंडलीय सदस्यों के साथ ही विधायक 10 बसों से अयोध्या पहुंचे। प्रदेश की भाजपा सरकार के मंत्रिमंडलीय सदस्य और विधायकों का दल अयोध्या पहुंच गया है, जिसमें कांग्रेस की आराधना मिश्रा और बहुजन समाज पार्टी के उमाशंकर सिंह के साथ ही रालोद के सभी विधायक शामिल हैं। दल का अयोध्या जनपद की सीमा पर रुदौली विधायक रामचंद्र यादव के नेतृत्व में भव्य और दिव्य स्वागत हुआ। भ्रष्टाचारियों और अपराधियों के लिए खौफ बन चुके बुलडोजर पर सवार होकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम के नारे लगाए और मंत्री व विधायकों पर जमकर पुष्प वर्षा की। इस तरह के स्वागत से लग रहा था कि अयोध्यावासी भारतीय जनता पार्टी के राम मंदिर निर्माण के मार्ग प्रशस्त करने के प्रति अपना आभार व्यक्त कर रहे हों।