Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Barabanki:पुलिस ने समाजसेवा की आड़ में ठगी करने वाले को दबोचा।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

बाराबंकी। समाजसेवा की आड़ में लोगों से जालसाजी कर उन्हें लाखों का चूना लगाने वाले जालसाज़ आशीष सिसौदिया को बाराबंकी पुलिस ने राजधानी लखनऊ के खरगापुर से लक्ज़री वाहन के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार जालसाज धोखाधड़ी के मुकदमे में वांछित था जिसकी गिरफ्तारी के लिए एसपी ने 10 हज़ार रुपए का इनाम भी घोषित किया था। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में स्वाट टीम व थाना रामसनेही घाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दस रूपये के इनामी अपराधी आशीष सिसौदिया पुत्र केशव बक्श सिंह निवासी थाना असन्द्रा को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से एक कार बरामद किया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार जालसाज काफी समय से समाजसेवा की आड़ में लोगो के साथ जालसाजी और धोखाधड़ी कर उनकी गाढ़ी कमाई पर डाका डाल रहा था। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक जालसाज़ के ख़िलाफ़ जनपद लखनऊ के इंदिरा नगर, चिनहट, विभूति खण्ड, बीबीडी व बाराबंकी के कोतवाली नगर, असन्द्रा व रामसनेहीघाट थानों पर मारपीट, बलवा, बलात्कार, धोखाधड़ी, जालसाजी, हरिजन एक्ट सहित एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज है।