Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:7 मार्च तक अयोध्या धाम के लिये निरन्तर चलेंगी पांच बसें: अभिषेक

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

> निषाद रथ बस यात्रा अयोध्या धाम के लिये शुरू।

चौकियां धाम, जौनपुर। मां शीतला चौकियां धाम में आज एक अलग ही नज़ारा श्रीराम भक्तों में देखने को मिला। आईएएस अभिषेक सिंह ने जौनपुर निषाद रथ बस का शुभारंभ बुधवार को किया। इसके पहले चौकियां धाम के पास बड़ागर चौराहे पर अयोध्या धाम की ओर प्रस्थान के लिए खड़ी पांचों बसों को फूलों से सजाया गया। यात्रा शुरू होने से पूर्व भगवा ध्वज लिए राम भक्तों पर पुष्पवर्षा करके स्वागत किया गया। इस मौके पर जनपद के सर्वधर्म प्रेमीजन मौजूद रहे। जय श्रीराम का नारा लगाते हुए सर्वधर्म के लोग रामलला के दर्शन के लिए उत्साहित दिखे। जनपद में आज निषाद रथ निःशुल्क बस सेवा प्रारंभ कर गंगा—जमुनी तहजीब देखने को मिला। एक साथ सभी धर्मों के लोग उपस्थित होकर जय श्रीराम के नारों के जयघोष करते हुये पुष्पवर्षा कर रामभक्तों का स्वागत किया। आईएएस अभिषेक ने हाथ में भगवा ध्वज फहराते हुए बारी—बारी से सभी बसों पर सवार राम भक्तों का जत्था अयोध्या धाम के लिए रवाना किया। उन्होंने बताया कि यात्रा प्रतिदिन सुबह 7 बजे से शुरू होगी। 10 बजे अयोध्या धाम पहुंचेगी। वापसी सायं 7 बजे अयोध्या धाम से निकलेगी। रात्रि 10 बजे चौकियां धाम पहुंचेगी। मेरे लिंक के माध्यम से लोग अपने निर्धारित दिन का चयन कर सीट बुक कर रहे हैं। यह यात्रा 7 फरवरी से आगामी 7 मार्च तक रहेगी। इस अवसर पर वैभव सिंह, वेंकटेस सिंह, अंकित्य सिंह, करन सिंह, किशन चतुर्वेदी, शिवम उपाध्याय, योगेश सिंह, एक्टर आशीष माली, राधेश्याम सिंह समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।