Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur: छह दुकानें रेलवे ने कराई ध्वस्त।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

मुफ्तीगंज, जौनपुर। केराकत कोतवाली के खड़हर डगरा बाजार में रेलवे की जमीन में दशकों पूर्व बिल्डिंग मटेरियल मिठाई चाय पान आदि की लगभग छह दुकानें चल रही थी जिनको रेलवे विभाग द्वारा शनिवार को बुलडोजर लगाकर जमींदोज कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार केराकत-जौनपुर मार्ग पर खड़हर डगरा बाजार में चाय पान बिल्डिंग मैंटेरियल सहित लगभग आधा दर्जन दुकाने रेलवे की जमीन में दशकों पूर्व से स्थापित थी। रेलवे विभाग द्वारा सभी दुकानदारो को तीन बार नोटिस दी गयी थी चौथी नोटिस की अंतिम तिथि 28 जनवरी दी गई थी। दी गई तारीख पर पर दुकानदारो  ने दुकान खाली नहीं किया तो रेलवे विभाग के अधिकारी द्वारा शनिवार को 11बजे के करीब पहुंच कर बुलडोजर से पुलिस बूथ छोड़ कर सभी का दुकान ध्वस्त करवा दिया गया। मौके पर चौकी प्रभारी मुफ्तीगंज युगल किशोर राय मय फोर्स के साथ मौजूद रहे।