Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:मरीज का दिल बदलापुर में 'धरती के भगवान' ने लिया जीत।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

बदलापुर, जौनपुर। यूं ही नहीं डॉक्टर को भगवान का दूसरा रूप कहा जाता है। मनुष्यों का कष्ट या तो ऊपर वाला दूर करता है या फिर धरती का भगवान यानी की डॉक्टर। कुछ ऐसा ही नजारा बदलापुर में देखने को मिला। बदलापुर के घनश्यामपुर रोड पर स्व. डॉ. अमरनाथ मित्रा पूर्व सीएमओ के पुत्र दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. सचिन कुमार मित्रा ज्यों ही अपने कक्ष में प्रवेश करते हैं उसके कुछ ही देर बाद रूपचंद्रपुर दलित बस्ती से एक निहायत गरीब मरीज हीरालाल अपनी पत्नी शांति को लेकर पहुंचता है। शांति के दांतों में असहनीय पीड़ा हो रही थी। उसने बताया कि एक झोलाछाप डॉक्टर को दिखाया तो दर्द कम होने के बजाय और बढ़ गया। फिर कुछ लोगों ने सलाह दिया कि डॉ. सचिन के यहां लेकर जाओ वह अच्छे डॉक्टर हैं सब ठीक हो जाएगा। मरीज की माली हालत ठीक नहीं थी। इसके बाद भी डॉ. सचिन कुमार मित्रा ने दरियादिली दिखाते हुए उपचार कर मरीज के चेहरे पर मुस्कान देकर परिवार वालों का दिल जीत लिया। मरीज के परिवारवालों ने डॉक्टर के कार्यप्रणाली की सराहना कर धन्यवाद ज्ञापित किया।