इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
सिरकोनी, जौनपुर। एक तरफ जहां डीएम जौनपुर पूरे शहर को चमकाने में लगे हैं वहीं दूसरी तरफ नगर पंचायत कजगांव प्रशासन को मानो स्वच्छता अभियान से कोई लेना देना ही नहीं हैं। आलम यह है कि नौनिहालों के स्कूल के बाहर ही गंदगी का अंबार लगा हुआ है जिससे बीमारियां फैलने का खतरा है। नगर पंचायत में सफाई करने के लिए दर्जनों से अधिक सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति भी की गई है इसके बावजूद साफ सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है।
देश के भविष्य कहे जाने वाले नौनिहाल जब विद्यालय पढ़ने आते हैं तो अगल-बगल लगी गंदगी से विद्यालय के बच्चे भी परेशान रहते हैं। सफाई न होने के कारण लोग मच्छरों के प्रकोप से परेशान हैं तथा लोगों में डेंगू, मलेरिया जैसी घातक बीमारियों से संक्रमित होने का डर बना रहता है। प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत प्रधानाध्यापक ने बताया कि इस प्रकार की समस्या के बारे में नगर पंचायत के अधिकारी व कर्मचारियों को अवगत कराने के बावजूद भी साफ-सफाई नहीं कराया जा रहा है।