Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:चार दिवसीय गायत्री महायज्ञ कलश यात्रा के साथ शुरू।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

जौनपुर। चार दिवसीय 24 कुण्डीय राष्ट्र जागरण गायत्री महायज्ञ का शुभारम्भ गुरूवार को कलश यात्रा से हुआ जिसमें सैकड़ों की संख्या में गायत्री परिवार की पीत वस्त्रधारी महिलाओं के अलावा पुरूष भी शामिल रहे। इसके पहले प्रात: शक्तिपीठ परिसर में वेद मंत्रों से कलश का पूजन हुआ जिसके बाद देव स्थापना का क्रम चला। महला थानाध्यक्ष सरोज सिंह ने कलश यात्रा का शुभारम्भ किया। दहेज प्रथा, नशा मुक्ति, पर्यावरण सुरक्षा, बाल विवाह, जाति—पाति एवं नारी सशक्तिकरण जैसी कुरीतियों के खिलाफ नारे लगाते हुये शोभायात्रा आदि गंगा गोमती से कलश में जल भरकर निकली जो नगर भ्रमण करते हुये गायत्री शक्तिपीठ परिसर पहुंची जहां यज्ञशाला में इन्हें स्थापित किया गया। सायंकालीन सत्र में शान्तिकुंज हरिद्वार से आयी टोली ने संगीत एवं प्रवचन करते हुये गायत्री महामंत्र की महत्ता पर प्रकाश डालते हुये गायत्री केा कामधेनु बताया। इस अवसर पर इन्द्रपति मिश्र, अभय सिंह, दिलीप श्रीवास्तव, हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव, केके सिंह, मेजर यादव, गायत्री शर्मा, गोपाल, पुष्पा, सीमा सहित तमाम लोगों की उपस्थिति रही।