इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
>पीएम आवास में रात्रि विश्राम के दौरान कार्यकर्ताओं में भरा जोश।
खुटहन जौनपुर। कैबिनेट मंत्री को अपने हाथों से बनाया बथुआ,मेथी और पालकी का साग खिलाने वाली दलित महिला कलावती देवी की खुशियों का ठिकाना तब और नहीं रहा जब मंत्री ने उसके द्वारा बनाए व्यंजनो की खूब प्रसंशा कर उसे बड़े चाव से खाया। कलावती ने कहा कि आज हम धन्य हो गये। ऐसा लगता है जैसे सेबरी के घर में राम व विदुर के घर कृष्ण आये हों। यह वाकया रविवार की रात पिलकिछा गांव में देखने को मिला। जहां प्रदेश सरकार का गांव चलो अभियान के तहत सूबे के कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल नंदी उक्त गांव पहुंचकर सबसे पहले बूथ लेवल कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद पीएम आवास की लाभार्थी के घर रात्रि प्रवास को पहुंचे। उनके आगमन से अभिभूत कलावती देवी और उनके पति पारस नाथ गौतम ने उन्हें माला पहनाकर स्वागत किया। भोजन के लिए पत्तल परोसा जा रहा था। मंत्री को भोजन के लिए कलावती ने नयी थाली मंगाई थी। जिसे परसने के बाद वापस कर मंत्री ने उसके घर की प्रयोग होने वाली पुरानी थाली में भोजन किया। उनके इस आचरण की खूब प्रसंशा की गई। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि भाजपा सर्वसमाज की पार्टी है। यहां जाति, धर्म और मजहब देखकर कोई काम नहीं होता। सबका साथ,सबका विकास और सबका विश्वास यही पार्टी की आत्मा है। सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन भी बगैर किसी भेदभाव के किया जा रहा है। भय और भ्रष्टाचार खत्म हो रहा है। शिक्षा, स्वास्थ्य,आवास, बिजली, पानी, सड़क का लाभ सभी को मिल रहा है। युवाओं को रोजगार,किसान को समय से खाद बीज उपलब्ध कराने के साथ साथ उचित रेट भी निर्धारित कर दिया गया है। उन्हें सम्मान निधि भी नियत समय पर प्रदान की जा रही है। कैबिनेट मंत्री ने पूरी दलित बस्ती में एक एक घर जाकर सबकी समस्याएं पूछी। एसडीएम और बीडीओ को निर्देश दिया कि गांव में चौपाल लगाकर कर सभी समस्याओं का निदान करें। इस मौके पर एसडीएम शाहगंज शैलेन्द्र कुमार,सीओ अजीत सिंह चौहान, बीडीओ गौरवेंद्र सिंह, ब्लॉक प्रमुख बृजेश यादव,लोक सभा संयोजक सुनील तिवारी, नरेंद्र उपाध्याय, वंशबहादुर पाल, प्रेमचंद्र तिवारी,केशव तिवारी, नवनीत सिंह, विकास श्रीवास्तव, उमेश गुप्ता, शैलेन्द्र उपाध्याय,संजय बिंद, जितेन्द्र सिंह, जगदीश पांडेय, रंजीत सिंह गुड्डू,रंगीले विश्वकर्मा, अखिलेश वर्मा, प्रमोद यादव आदि मौजूद रहे। प्रधान नरेंद्र यादव ने आगंतुकों का स्वागत किया।