Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:ट्रेन की पटरी पर लेटे प्रेमी व प्रेमिका,प्रेमी की हुई मौत।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के शंकरगंज रेलवे क्रासिंग के समीप शनिवार की दोपहर को लगभग 24 वर्षीय प्रेमी तथा 22 वर्षीय प्रेमिका ने ट्रेन के पटरी पर लेटकर आत्महत्या का प्रयास किया। जिसमें प्रेमी की मौत हो गयी जबकि प्रेमिका गम्भीर रूप से घायल हो गयी। जानकारी के अनुसार वाराणसी के फूलपुर थाना क्षेत्र के कुंआर बाजार के समीप स्थित अहिरान गांव के राजभर बस्ती के निवासी सोनू राजभर पुत्र जयप्रकाश राजभर तथा उसी गांव की वंदना राजभर पुत्री बुद्धू राजभर दोपहर में उक्त क्रासिंग के पास थे। मुम्बई से आने वाली गोदान एक्सप्रेस को देखकर दोनों लेट गए। ट्रेन से प्रेमी की गर्दन कटकर अलग हो गयी। प्रेमिका अचानक उठकर हटने लगी जिससे कारण ट्रेन के टक्कर से उसका दोनों हाथ कट गया। वह पटरी के बगल में चली गई। सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी सुरेन्द्र नाथ सिंह अपने वाहन से प्रेमिका को जिला चिकित्सालय भिजवाये। पुलिस के प्रयास से युवती की बचने की सम्भावना बतायी जाती है। मृतका के भाई सूर्यभान ने बताया कि युवती परिवार में सबसे छोटी थी। उसकी दो दिन पहले शादी तय हुई थी। शनिवार की सुबह 10 बजे दोनों घर से भागे थे। मृतक के पिता जयप्रकाश राजभर ने बताया कि एक वर्ष पहले से दोनो के प्रेम सम्बन्ध की जानकारी हो गयी थी।