इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
जौनपुर। जिले के नगर पंचायत कजगांव के पानी टंकी बाजार स्थित चाय की दुकान चलाने वाले सूरज शर्मा 25 वर्ष पुत्र स्वर्गीय विनोद शर्मा की सोमवार को दोपहर में मौत हो गयी। बता दें कि सूरज काफी व्यवहारिक था। उसकी मौत के बाद मंगलवार को कस्बे के दुकानदारों ने एक बैठक कर मृतक को शोक सभा आयोजित करके श्रद्धांजलि दी गयी। उसके बाद शोक में सभी व्यापारियों ने अपनी दुकानों को बन्द कर दिया। शोक सभा में अरविन्द कुमार पटेल, ह्रदय नरायन, लाल चन्द्र गुप्ता, दिनेश हलवाई, डून्नू मौर्या, गोलू सिंह, संदीप यादव, संदीप मौर्या, विनय गुप्ता, राम केवल यादव, सुरेंद्र विश्वकर्मा, सोनू कन्नौजिया, गौरव गुप्ता, बच्ची अंसारी, रमेश गौतम, रमेश गौड़, सूरज गौतम आदि मौजूद रहे।