Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Varanasi:भारतीय जाली रूपये के साथ दो को एटीएस की वाराणसी यूनिट ने किया गिरफ्तार।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

वाराणसी। बांग्लादेश से जाली भारतीय मुद्रा को उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में सप्लाई करने वाले गैंग के दो सदस्य को रू. 45 हजार जाली रुपए के साथ गिरफ्तार करने में उत्तर प्रदेश एटीएस की वाराणसी यूनिट ने बड़ी सफलता प्राप्त किया। उत्तर प्रदेश एटीएस को सर्विलांस सहित अन्य इलेक्ट्रानिक माध्यमों से सूचना प्राप्त हुई थी कि उत्तर प्रदेश से कुछ लोग पश्चिम बंगाल के जाली भारतीय नोट तस्कर गिरोह के संपर्क में हैं और पश्चिम बंगाल से जाली भारतीय मुद्रा, जो बांग्लादेश में छपती है, को लाकर उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में सप्लाई करते हैं।प्राप्त सूचना को गंभीरता से लेते हुए उत्तर प्रदेश एटीएस की वाराणसी यूनिट ने गहन अध्ययन करते हुए सर्विलांस सहित अन्य इलेक्ट्रानिक माध्यमों से पुष्टि होने के उपरांत उक्त राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में लिप्त भारतीय जाली मुद्रा सप्लायर गिरोह तथा अन्य सदस्यों को मंगलवार को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त किया। अपने तस्कर साथियों द्वारा बांग्लादेश से तस्करी के माध्यम से लाई गयी जाली भारतीय मुद्रा लेकर अभियुक्त वाराणसी आए थे गिरफ्तार दोनों अभियुक्त बड़े ही शातिर एवं अभ्यस्त तस्कर हैं एवं पूर्व में भी जेल जा चुके हैं।
इस गिरोह में अन्य अपराधियों के संलिप्त होने की भी सम्भावना है जिसकी जांच उत्तर प्रदेश एटीएस गहनता से कर रही। गिरफ्तार अभियुक्तों अंकुर मौर्य पुत्र स्व० शिवशरन मौर्य निवासी चिन्तौरा थाना टान्डा कोतवाली जनपद अम्बेडकरनगर हैं जिसके खिलाफ धारा 147, 323, 325, 504, 506, 308 भादंवि थाना थाना टान्डा मामले दर्ज हैं। वहीं विपिन गुप्ता उर्फ अवनीश पुत्र दिनेश गुप्ता निवासी चिन्तौरा थाना टान्डा कोतवाली जनपद अम्बेडकनगर के खिलाफ धारा 147, 323, 325, 504, 506, 308 भादंवि थाना थाना टान्डा जनपद अम्बेडकरनगर दर्ज हैं। अपराधिक रिकॉर्ड के आधार पर कहा जा सकता है कि उक्त दोनों अभियुक्त बहुत ही शातिर और राष्ट्र विरोधी अपराधी प्रवृत्ति के अभियुक्त हैं।
बताया गया कि अभियुक्तों के पास से रु. 45,000 की जाली भारतीय मुद्रा, आधार कार्ड, मोबाइल, फरक्का प. बंगाल जाने का ट्रेन टिकट आदि बरामद किया गया है। विगत समय से उत्तर प्रदेश एटीएस की वाराणसी यूनिट लगातार राष्ट्र विरोधी कार्यों में लिफ्ट अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में बड़ा सराहनीय कार्य किया है जिसके लिए उत्तर प्रदेश एटीएस की वाराणसी यूनिट को पहले प्रशस्ति पत्र भी मिल चुका है। वहीं एटीएस वाराणसी यूनिट गिरफ्तार कर विधि कार्यवाही कर रही।