इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
जलालपुर,जौनपुर।पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर, डॉ0 अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध व अपराधियों एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन एंव क्षेत्राधिकारी केराकत प्रतिमा वर्मा व राजेश यादव प्रभारी निरीक्षक जलालपुर, जौनपुर के निर्देशन में उ0नि0 सत्येन्द्र भाई पटेल मय हमराह कर्मचारीगण के साथ आज दिनांक 17.03.2024 को चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में मामूर थे कि मुखबिरी सूचना के आधार पर गोपीपुर तिराहा से एक व्यक्ति को पकडा गया जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम शम्भू बिन्द पुत्र रघुनाथ निवासी मथुरापुर कोठवा थाना जलालपुर जनपद जौनपुर बताया जिसके कब्जे से 210 ग्राम गांजा बरामद हुआ। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 64/24 धारा- 8/20 NDPS ACT का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।गिरफ्तार अभियुक्त-1.शम्भू बिन्द पुत्र रघुनाथ निवासी मथुरापुर कोठवा थाना जलालपुर जनपद जौनपुर।बरामदगी विवरण- 1-210 ग्राम गांजा।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 सत्येन्द्र भाई पटेल, का0 श्यामप्रकाश वर्मा, का0 कर्मधीर पाल, का0 देवानन्द, का0 सुशील शाह शामिल रहे।