इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
बदलापुर,जौनपुर। नगर पंचायत स्थित कस्बे के रामजानकी मोड़ के पास लगी पं. दीनदयाल उपाध्याय पार्क में लगी प्रतिमा को सोमवार की रात अराजकतत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। जिससे लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया है। खबरों के मुताबिक सुबह मूर्ति क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ जुट गई। मौके पर पहुंचे एसओ रोहित कुमार मिश्र मामले की गहन जांच-पड़ताल में जुट गए। तोड़ी गई मूर्ति को पॉलिथीन से ढक दिया गया है। पुलिस ने वार्ड नं. छह के सभासद के तहरीर पर अज्ञात अराजकतत्वों के विरुद्ध केस दर्ज किया है।