Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Ayodhya:श्री रामजन्मभूमि मंदिर परिसर में चली गोली,तैनात कमांडो घायल,लखनऊ ट्रामा सेन्टर रेफर।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

अयोध्या।श्री राम जन्मभूमि परिसर में तैनात 32वीं वाहिनी पीएसी के कमांडो को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गई। घायल कमांडो को लाइफ सपोर्ट सिस्टम के साथ लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे IG अयोध्या रेंज प्रवीण कुमार ने बताया कि दुर्घटनावश चली गोली कमांडो के सीने से पार हो गई। हालांकि ये जानकारी नहीं मिल पाई है कि गोली खुद जवान के असलहे से चली या किसी अन्य सहकर्मी के. इसको लेकर जांच-पड़ताल की जा रही है.शुरुआती जानकारी के मुताबिक, कमांडो का नाम राम प्रसाद है. वह श्री राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा में तैनात था. मंगलवार शाम अचानक उसको गोली लग गई. सीने में गोली लगने के बाद आनन-फानन में सहकर्मियों ने राम प्रसाद को मंडलीय हॉस्पिटल में भर्ती कराया, लेकिन हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने राम प्रसाद को लाइफ सपोर्ट सिस्टम के साथ लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया.घायल कमांडो राम प्रसाद अमेठी का रहने वाला है, जबकि उसका परिवार लखनऊ में रहता है. वह 32वीं वाहिनी पीएसी में तैनात था.उस पर किस तरह से गोली चली, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल पा रही है।