Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:झाड़ियों में गिट्टी खाली कर वापस आ रही ट्रक अनियंत्रित होकर टकराई।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

> हुरुहुरी फायर स्टेशन के समीप हुआ हादसा, बाल—बाल बचे चालक—खलासी।

केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के हुरुहुरी गांव के फायर स्टेशन के समीप बीती रात गिट्टी खाली कर लौट रही ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क ने नीचे झाड़ियों से जा टकराई ट्रक चालक व खलासी बाल बाल बचे। मिली जानकारी के अनुसार ट्रक चालक तेजबली प्रजापति 40 वर्ष पुत्र अमरनाथ प्रजापति व खलासी महेंद्र 25 वर्ष पुत्र मोहन अहरौरा मिर्जापुर से गिट्टी लादकर गोरखपुर के लिए गया हुआ था। गिट्टी खाली कर ट्रक प्रसाद तिराहे से होकर केराकत के हुरुहुरी गांव के फायर स्टेशन के समीप जैसे ही पहुंची की ट्रक चालक को झपकी आने से ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे झाड़ियों से जा टकराई। ट्रक के झाड़ियों में टकराने से ट्रक के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। चालक व खलासी ट्रक को अनियंत्रित देख ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। बता दें कि ट्रक चालक व खलासी ग्राम सेमरा, थाना नौगढ़, जनपद चंदौली का मूल निवासी बताया जा रहा है।