इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
> विद्यालय विकास के लिये एसएमसी, प्रधान व शिक्षक में तालमेल जरूरी: दीपक
सिकरारा, जौनपुर। स्थानीय ब्लाक संसाधन केंद्र पर सोमवार को समग्र शिक्षा अभियान के तहत ब्लाक स्तरीय नोडल अध्यापक, प्रधानाध्यापक, एसएमसी अध्यक्ष, ग्राम प्रधान व सदस्यों की गठित विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक व उन्मुखीकरण कार्यक्रम हुआ जहां सभी सदस्यों को उनके कार्य व दायित्व का बोध कराया गया। साथ ही बताया गया कि विद्यालय विकास में एसएमसी की भूमिका काफी अहम है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वित्त एवं लेखाधिकारी दीपक सिंह ने विद्यालय विकास के लिए एसएमसी, ग्राम प्रधान और शिक्षक में तालमेल जरूरी है जिसमें शिक्षकों की सर्वाधिक महत्वपूर्ण भूमिका होती है। विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी सर्वेश मोहन श्रीवास्तव ने सभी सदस्यों को उनके कार्य व दायित्व का बोध कराया। साथ ही उनसे विद्यालय के विकास व शैक्षणिक गुणवता को बनाए रखने में सहयोग मांगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे खंड शिक्षा अधिकारी आनन्द प्रकाश सिंह ने कहा कि डीबीटी का शत—प्रतिशत लाभ बच्चों को मिले, शासन के निर्देश के क्रम में विद्यालय में कंपोजिट ग्रांट का सही तरीके से और आवश्यक चीजों के लिए उपयोग हो, विद्यालय का भौतिक परिवेश सुसज्जित हो बाला पेंटिंग बना हो, सभी विद्यालयों में इन बिंदुओं पर प्रधानाध्यापक एसएमसी और प्रधान से समन्यव स्थापित कर पूरा करने के लिए प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने कहा कि ये सारी व्यवस्थाएं बच्चों के लिए की जा रही हैं, इसलिए अप्रैल माह में अभियान चलाकर शारदा अभियान के अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा बच्चों का अपने परिषदीय विद्यालयों प्रवेश कराया जाय। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापिका संयुक्ता सिंह ने किया। वक्ताओं में एडीओ एसटी श्वेता शर्मा, एआरपी शैलेश चतुर्वेदी, अनुपम श्रीवास्तव, शैलेंद्र यादव, सुनील सिंह, एसएमसी अध्यक्ष दीपक सिंह ने डीबीटी कायाकल्प एसएमसी उन्मुखीकरण इत्यादि विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किये। इस अवसर पर गीता सिंह, निर्मला देवी, विजय बहादुर सिंह, राजीव सिंह लोहिया, रवि मिश्र, डॉ कृपानिधि यादव, प्रेम तिवारी, सन्तोष सिंह, अवंतिका सिंह, ध्रुवा सिंह, सुशीला यादव, सतीश सिंह, सुनील यादव, रिजवान उल हक, राजेन्द्र प्रताप यादव, सत्य प्रकाश सिंह, राजीव उपाध्याय, संगीता सिंह, प्रीति राय, सुरेंद्र प्रजापति, रमाकांत यादव, असलम, राजेश यादव, सत्य प्रकाश यादव, हरीशचन्द्र विश्वकर्मा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।