इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
> सीआरपीएफ के एक दर्जन जवानों की सुरक्षा में रहेंगे मनोज पाण्डेय।
रायबरेली। समाजवादी पार्टी के विधायक मनोज पाण्डेय को केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश का बड़ा नेता मानते हुए उनकी सुरक्षा की चिंता की और केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान उनकी सुरक्षा में तैनात किए हैं। भारत सरकार द्वारा दी जाने वाली वाई प्लस श्रेणी सुरक्षा मनोज पाण्डेय को मिली है जिसमें उनको सीआरपीएफ के एक दर्जन जवान अपने सुरक्षा घेरे में रखेंगे। वह कहीं भी जाएंगे तो यह जवान उनके साथ मुस्तैदी के साथ चलेंगे और उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे। केंद्रीय गृह सचिव भारत सरकार द्वारा सीआरपीएफ के हेड ऑफिस को एक पत्र लिखकर मनोज पाण्डेय को सुरक्षा उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया। इसी संबंध में आईबी, सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस के अधिकारियों की बैठक हुई जिसके बाद दोपहर में समाजवादी पार्टी के विधायक और पूर्व मंत्री मनोज पाण्डेय के घर सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया।
राज्यसभा के लिये हुये मतदान में मनोज पाण्डेय द्वारा भाजपा प्रत्याशी को वोट दिए जाने के बाद समाजवादी पार्टी और मनोज कुमार पाण्डेय के बीच रिश्ते अच्छे नहीं चल रहे हैं। सूत्रों की माने तो चर्चा यह भी है कि रायबरेली में किसी एक बड़े नेता के कद को घटाने के लिए मनोज पाण्डेय के कद को बढ़ाया जा रहा है।