Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:शिवरामपुर खुर्द गेट के पास अचानक पेड़ गिरने से 2 घायल, एक की हालत गंभीर।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

>घायल युवती की 23 अप्रैल को होनी है शादी।

थानागद्दी, जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी मोढ़ैला मुख्य मार्ग पर शिवरामपुर खुर्द गेट के पास गुरुवार को अपराह्न ढाई बजे अचानक सड़क पर विशाल पेड़ धराशाई होने से चंदवक थाना क्षेत्र के ग्राम उमरवार निवासी बाइक सवार युवक और युवती दबकर घायल हो गए। घटना से सटे देव ईंट भट्ठा के मजदूरों ने अचानक हुए इस हादसे में पेड़ के नीचे बाइक सहित फंसे युवक और युवती को बाहर निकाले। वहां पहुंचे ग्रामीणों ने घायलों को उपचार के लिए रतनूपुर बाजार स्थित निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद लड़की को घर भेज दिया लेकिन युवक की चिंताजनक हालत देख स्वजन बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ले गए।सत्यनारायण यादव 30 वर्ष पुत्र महेंद्र यादव अपनी चचेरी बहन ममता यादव 23 वर्ष पुत्री विश्राम यादव को बाइक द्वारा बेहड़ा स्थित यूनियन बैंक से पैसा निकालकर वापस अपने घर उमरवार आ रहा था। ज्यों ही बाइक सवार शिवरामपुर खुर्द गेट के पास पेड़ के नीचे से गुजर रहा था कि अचानक धराशाई पेड़ की चपेट में आ गया। वहीं स्थित देव ईंट भट्ठा के मजदूरों ने चीख सुनकर मौके पर पहुंच गए। पेड़ के नीचे बाइक समेत दबे दोनों बाइक सवार को सकुशल बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचवाए। घायलों के परिवार वाले रतनूपुर अस्पताल पहुंच गए। प्राथमिक उपचार के बाद ममता को घर ले जाया गया जबकि युवक की हालत गंभीर देख स्वजन ट्रामा सेंटर बीएचयू ले गए।बता दें कि 23 अप्रैल 2024 को ममता यादव की शादी है। उसकी शादी के लिए घर में तैयारिया अंतिम दौर में चल रही है। इसी बीच इस दुखद घटना से परिवार में रोअन पीटन प्रारंभ हो गया है।