इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
जौनपुर। जिले के सुइथाकला थाना क्षेत्र के बासूपुर गांव में शुक्रवार को दोपहर अज्ञात कारणों से लगी आग में लगभग 10 एकड़ गेहूं की तैयार फसल जलकर राख हो गई जबकि गेहूं काटकर भूसा के लिए छोड़ी गई लगभग 15 एकड़ पराली जलकर खाक हो गयी। ग्रामीणों की सूझ—बूझ, अथक प्रयास तथा मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड द्वारा कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस के अलावा थानाध्यक्ष सरपतहां त्रिवेणी सिंह मयफोर्स मौके पर पहुंच गये और उच्च अधिकारियों को घटना की सूचना दिये।जानकारी के अनुसार दोपहर लगभग 12 बजे पास में ही मशीन से गेहूं की कटाई और भूसा बनाने की मशीन चल रही थी। कयास लगाया जा रहा है कि भूसा बनाने वाली मशीन से निकली चिंगारी से गेहूं के खेत में आग लग गयी।फिलहाल आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है। आग लगने से स्थानीय निवासी दया राम वर्मा की 6 बीघा, शेषमणि बिन्द 1.5 बीघा, श्रीनाथ वर्मा 25 बिस्वा, भगेलू मौर्य 1.5 बीघा, श्याम लाल धुरिया, फूलचन्द गोस्वामी, लालचन्द गोस्वामी तथा बरखू यादव का 1-1 बीघा मो. सहबान की 8 बिस्वा तैयार गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी। हवा के विपरीत रूख से आग पर काबू पर पाने के लिए सैकड़ों की संख्या में मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को अथक परिश्रम करना पड़ा जिससे आग पर जल्दी ही काबू पा लिया गया, अन्यथा और किसानों की फसल भी आग की भेंट चढ़ जाती।
लोगों के अनुसार आग लगने की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड का वाहन मौके पर पहुंचा। सूचना पाकर राजस्व निरीक्षक एवं लेखपाल पवन गुप्ता तथा पूनम गुप्ता मौके पर पहुंचकर आगजनी से हुई क्षति का जायजा लिये ।आग लगने से किसानों की हुई क्षति के सम्बन्ध में उच्च अधिकारियों को सूचना भेजी गयी है।