इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
महराजगंज, जौनपुर। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गुरुवार को महराजगंज थाने में डा0 अजय पाल शर्मा आरक्षी अधीक्षक ने थाने का निरीक्षण किया।
साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत थाना महराजगंज अन्तर्गत मतदान केन्द्र रतन बहादुर सिंह महाविद्यालय गद्दोपुर व कम्पोजिट विद्यालय सराय दुर्गादास पर पैरामीलिट्री फोर्स व पुलिस बल के ठहरने हेतु मूलभूत सुविधाओं का भौतिक सत्यापन किया। साथ ही अराजक तत्वों पर निगाह रखने का सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी अरविंद वर्मा, थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह सहित पुलिस बल मौजूद रहे।