इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
वाराणसी। कमिश्नरेट के चौक थाने की पुलिस ने सवा किलो अवैध गांजे के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त गांजा बेचकर ही अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। पुलिस उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में कार्यवाही करने में जुटी हुई है। गिरफ्तार अभियुक्त सियाराम मौर्य (58 वर्ष) आदमपुर थाना क्षेत्र के भारद्वाजी टोला का रहने वाला है। पुलिस ने उसे गंगा महल घाट के पास से 1.240 किग्रा अवैध गांजे के साथ दबोचा है। बरामद गांजा की कीमत लगभग 3 हजार रुपए है। पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह घूमफिरकर गांजा बेचने का काम करता है। गुरुवार को भी वह रोज की तरह गांजा बेच रहा था। इसी दौरान पुलिस ने उसे दबोच लिया।