Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Amethi:बेलखरी गांव पहुंचे जिपं अध्यक्ष,मृत संविदा कर्मी के परिवार को दिये आर्थिक मदद।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

>11 हजार वोल्ट लाइन की चपेट में आने झुलस गया था राजकुमार।

अमेठी। जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि ने बेलखरी निवासी राजकुमार जिनकी बिजली की 11000 लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई थी। आज उनके परिजनों से मुलाकात की और 50 हजार रुपए की सहायता राशि सौंपी। राजेश मसाला गरीबों, पीड़ितों और जरूरतमंदों की मदद के लिए जाने जाते हैं राजेश ने राजकुमार के अंतिम संस्कार में भी हिस्सा लिया। राजकुमार अमेठी के पीठीपुर पावर हाउस में संविदा कर्मी के रूप में तैनात थे जो लाइन ठीक करते समय 11000 वोल्ट की चपेट में आ गये और झुलस गये। राजकुमार को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर लखनऊ भेजा गया था जहां उनकी मौत हो गई। 23 मई की शाम राजकुमार का शव उसके पैतृक गांव बिल्कुल पहुंचा जहां लोगों में बड़ा आक्रोश था।प्रशासनिक और विभागीय अधिकारियों के हस्तक्षेप और जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि के प्रयासों से आज उसका अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार में जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि हिस्सा लिया। इसके पहले जिला पंचायत अध्यक्ष ने राजकुमार की पत्नी से मुलाकात करते हुये उसे 50 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी। राजकुमार के 3 छोटे-छोटे बच्चे हैं और घर में वही अकेला कमाने वाला था।इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि बहुत ही दुखद घटना है। गरीबी की रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाला परिवार है। वही एक घर में कमाने वाला था। इस घटना ने सभी को बहुत पीड़ा दी है। बहुत ही दुखद है। आज मेरे द्वारा 50 रूपए की आर्थिक मदद की गई है। आगे भी जो जरूरत पड़ेगी। वह इस परिवार की मदद करेंगे। इसके अलावा शासन से भी जो संभव होगा, मदद कराई जाएगी। इस अवसर पर रामू सिंह कसारा, प्रधान प्रतिनिधि कुंदेश शुक्ला, पत्रकार तारकेश्वर मिश्रा, पत्रकार दिलीप यादव, मधुसूदन मिश्रा, संजीव भारती सहित क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।