Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Varanasi:40 बोरी छापेमारी में मिली मिलावटी दाल, खाद्य अधिकारियों ने किया सीज।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

वाराणसी। प्राप्त अभिसूचना के क्रम में सहायक आयुक्त खाद्य ll/अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन वाराणसी द्वारा गठित विशेष प्रवर्तन दल द्वारा शुक्रवार को कचनार राजा तालाब बाजार में स्थित ‘जय मां संतोषी ट्रेडिंग कंपनी’ खाद्य कारोबारकर्ता अजय प्रताप गुप्ता के खाद्य प्रतिष्ठान का निरीक्षण किया गया। इस दौरान प्रतिष्ठान में अरहर दाल में खेसारी की मिलावट के संदेह पर 40 बोरियों में संग्रहित दाल से नमूना संग्रहित करने के उपरांत शेष स्टाक कुल 40 बोरी मात्र वजन 1198 कि0ग्रा0 मूल्य 191680 का जब्त कर सीज किया गया। जांच परिणाम प्राप्त होने के उपरांत अग्रिम विधि कार्यवाही की जाएगी। उक्त प्रवर्तन दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अवनीश सिंह, सुप्रिया सिंह, रजनीश कुमार आदि शामिल रहे।