Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Azamgarh:सिधारी पुलिस ने प्रोफेसर एवं महिला मित्र समेत 4 पर किया मुकदमा दर्ज।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

आजमगढ़। सिधारी थाना की पुलिस ने पत्नी की तहरीर पर प्रोफेसर पति, उनकी महिला मित्र सहित 4 लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। नगर कोतवाली क्षेत्र के आफिसर्स कालोनी निवासी दीप्ति वर्मा पत्नी सुजीत श्रीवास्तव ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि प्रोफेसर पति डॉ. सुजीत श्रीवास्तव के साथ उनका दो साल से पारिवारिक विवाद चल रहा है। पति के महिला मित्र को लेकर दोनों के बीच दूर बढ़ी है। उसके पति महिला मित्र के साथ दो माह तक गायब थे। 17 मई को जानकारी मिली कि शहर के एक नर्सिंग होम में उनके पति ने किसी महिला को भर्ती कराया। वह अपने पुत्र शिवाजी के साथ नर्सिंग होम पहुंची तो पति कुछ लोगों के साथ महिला मित्र की डिलेवरी करा रहे थे। उन्हें देखते ही सभी लोग गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर मारपीट की। पीड़िता की तहरीर पर सिधारी थाना की पुलिस ने डॉ. सुजीत श्रीवास्तव, उनकी महिला मित्र गार्गी श्रीवास्तव, किराएदार सुमन यादव व नर्सिंग होम के डॉक्टर के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज किया है।