Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:बैंक चोरी की घटना का चन्दवक पुलिस ने किया अनावरण, दो गिरफ्तार।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

चन्दवक, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ0 अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष चन्दन राय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने धारा 457, 380, 427, 411 भादंवि व धारा 457, 380, 427, 411 भादंवि थाना चंदवक का अनावरण करते हुए बसन्त यादव पुत्र फूलनाथ यादव निवासी ग्राम ताला मझवारा (सेहमलपुर) एवं शिवा यादव उर्फ शिवशंकर पुत्र नरेन्द्र यादव निवासी ग्राम ताला मझवाराँ (सेहमलपुर) थाना जलालपुर को पकड़ लिया। उनके पास से EPSON का पासबुक प्रिन्टर, एक CANON का पिन्टर, एक की बोर्ड, एक माउस, एक LED मानिटर, एक स्कैनर EPSON, एक आला नकब लोहे का रम्मा बरामद हुआ। साथ ही लोहे का रम्मा व टूटा हुआ ताला सहित 4000 हजार रुपया के साथ धारा 457, 380, 427, 411 भादंवि थाना चन्दवक, एक तमंचा 12 बोर मय एक जिन्दा कारतूस 12 बोर व एक तमंचा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक मोबाइल VIVO व 2 मोटरसाइकिल के साथ ग्राम बलरामपुर सरकारी ट्यूबवेल बरामद हुआ। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में चन्दन राय थानाध्यक्ष के अलावा उ0नि0 राम नरायण गिरी, उ0नि0 सीताराम, का0 राज नरायण यादव एवं का0 राहुल मिश्रा शामिल रहे।