इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
पैलानी, बांदा। भयमुक्त तथा शांतिपूर्ण मतदान कराए जाने को लेकर भारत तिब्बत सीमा पुलिस के दो प्लाटून जवानों ने खप्टिहा कलां, पैलानी, अलोना, तथा पिपरहरी गांव में फ्लैग मार्च किया। आईटीबी इंस्पेक्टर जेडी खुशाल सिंह पिथौरागढ़ व चौकी इंचार्ज खपटिहा कलां राजेश मिश्रा नेतृत्व में यह टीम खप्टिहा कलां कस्बे सहित क्षेत्रीय गांव में गली-गली जाकर लोगों को जागरुक करते हुए भयमुक्त होकर बिना किसी दबाव के आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान करें जाने के लिए प्रेरित किया।