Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:युवाओं ने वाक फार वोट में पैदल चलकर मतदान के लिये किया प्रोत्साहित।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

जौनपुर। जिलाधिकारी रविन्द्र मॉदड़ के निर्देशन में चल रही स्वीप गतिविधियों के तहत शुक्रवार को माध्यमिक शिक्षा विभाग के नेतृत्व में ’’वाक फार वोट’’ कार्यक्रम का आयोजन हुआ जहां विभिन्न इन्टर कालेज के छात्र-छात्राओं, खिलाड़ियों व अधिकारियों एवं आम लोगों ने पैदल चल कर मतदान करने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया। लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए आयोजित ’’वाक फार वोट’’ को नगर पालिका परिषद प्रांगण से एडीआईओएस राजीव रंजन, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल व जिला क्रीड़ा अधिकारी डा0 अतुल सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो कोतवाली चौराहा, चहारसू, शाही पुल, ओलन्दगंज, जोगियापुर होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर तक गई जहां उपस्थित लोगों को मतदान की शपथ दिलाते हुए अन्य लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने हेतु संकल्प दिलाया गया। वाक फार वोट में युवा, मतदाता जागरूकता बैनर, तख्ती, पोस्टर लिए, नारा लगाते पैदल चलकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे थे। स्वीप अभियान के तहत आयोजित वाक फार वोट लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहा। इस दौरान एडीआईओएस राजीव रंजन, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल, क्रीड़ा अधिकारी डा अतुल सिन्हा सहित तमाम वक्ताओं ने 25 मई को मतदान करने की अपील किया। कार्यक्रम का संचालन जिला स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने किया। इस अवसर पर उप क्रीड़ा अधिकारी चंदन सिंह, प्रधानाचार्य, शिक्षक, शिक्षिकाएं आदि उपस्थित रहे।