इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
>समस्या हल न होने पर आन्दोलन की चेतावनी: संजय
गोरखपुर। अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनोद त्रिपाठी और प्रदेश सचिव संजय भैया ने गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष को संबोधित ज्ञापन सौंपा जिसमें कहा गया कि महामण्डलेश्वर किन्नर अखाड़ा कनकेश्वरी नंदगिरी को जो आवास आबंटन किया गया है, वह मानक विरूद्ध है तथा उसमें काफी सीलन तथा बिना वेंटीलेशन के भी है। उपाध्यक्ष की अनुपस्थित में दोनों पदाधिकारियों ने जीडीए सचिव को इस आशय का प्रार्थना पत्र दिया कि अतिशीघ्र उन्हें वेंटीलेशन और बिना सीलन का दूसरा आवास आबंटित किया जाए। जीडीए अधिकारियों ने इस पर सकारात्मक सोच के साथ अतिशीघ्र समस्या का हल निकालने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में पत्रकार और जिला मीडिया प्रभारी संतोष यादव, मनोज मिश्रा आदि शामिल रहे।